ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय के जीर्णोद्धार के बाद स्कूल का नामकरण यमकेश्वर एक्सप्रेस के नाम से किया गया है। विधायक ऋतु खंडूरी ने प्राथमिक विद्यालय का लोकार्पण कर दिया है। विद्यालय का जीर्णोद्धार चार लाख रुपये की विधायक निधि से किया गया है।
दरअसल प्राथमिक विद्यालय की जर्जर हालत को देखते हुए विधायक ऋतु खंडूरी ने विद्यालय के जीर्णोद्धार का जिम्मा उठाया। विधायक निधि से चार लाख रुपये जीर्णोद्धार के लिए दिए थे। खास बात यह है कि जीर्णोद्धार के दौरान स्कूल के ऊपर की गई पेंटिंग बच्चों के ही नहीं बल्कि बड़ों के भी आकर्षण का केंद्र बनने जा रही है। स्कूल के ऊपर पेंटिंग एक रेल के रूप में की गई है। पेंटिंग को देखकर ऐसा लगता है कि आप स्कूल में नहीं बल्कि किसी रेल के अंदर सवारी कर रहे हैं। विधायक ऋतु खंडूरी ने यमकेश्वर एक्सप्रेस का लोकार्पण किया। मौके पर विधायक ने कहा कि यमकेश्वर एक्सप्रेस अब रुकेगी नहीं बल्कि भाजपा सरकार इसे पूरे यमकेश्वर में घुमाएगी। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी विधायक का जोरदार स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांधा।