Breaking उत्तराखण्ड

मानवाधिकार दिवस पर मानवाधिकार संगठन ने आयोजित की गोष्ठी

देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक संगठन द्वारा मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बिंदाल पुल स्थित ओमकार प्लाजा में मानवाधिकार गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री राजकुमार पुरोहित रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित एससी सत्यपति, सचिन जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष लच्छू गुप्ता, भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सचिन गुप्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने की। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने किया। इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने सभी को संगठन द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों से अवगत कराते हुए सभी को मानवाधिकार दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री राजकुमार पुरोहित ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मानवाधिकार दिवस लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। मानवाधिकार में स्वास्थ्य, आर्थिक सामाजिक, और शिक्षा का अधिकार भी शामिल है. मानवाधिकार वे मूलभूत नैसर्गिक अधिकार हैं जिनसे मनुष्य को नस्ल, जाति, राष्ट्रीयता, धर्म, लिंग आदि के आधार पर वंचित या प्रताड़ित नहीं किया जा सकता। ’इस अवसर पर सचिन गुप्ता ने अपने विचार रखे और मानवाधिकार दिवस की बधाई देते हुए संस्था के सभी सदस्यों की सक्रियता से ही संस्था हर कार्य में अपना सहयोग करती है। इस मौके पर कोरोना वारियर्स को भी सम्मानित किया गया जिसमें कविता चैहान, रोमा देवी, गीता वर्मा, अरुणा चावला, सुनीता आर्य आदि शामिल हैं। इस अवसर पर राजकुमार तिवारी, डॉ पीके गोयल, गीता वर्मा, सुनील जैन, सुरेश प्रजापति, प्रदुमन लाल सेठ, दिनेश शर्मा, अमन गुप्ता, राजन गुप्ता, एसपी सिंह, शारदा गुप्ता, सारिका चैधरी आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

PM मोदी ने भारतीय वानिकी अनुसंधान एंव शिक्षा परिषद् देहरादून में उत्कृष्ट केन्द्र स्थापना की घोषणा की

Anup Dhoundiyal

हरीश रावत स्टिंग मामले में अगली सुनवाई 7 जनवरी को HC ने CBI को जवाब दाखिल करने के दिए निर्देश 

Anup Dhoundiyal

एससजेवीएन ने लाभ में 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment