ऋषिकेश। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने आज अपने कैम्प कार्यालय में 52 निर्धन, असहाय एवं दिव्यांग जनों को अपने अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए। कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि, “विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से केवल असहाय, आर्थिक संसाधन विहीन व्यक्ति को ही आर्थिक सहायता दी जा रही है। स्वयं गरीबों की समस्याओं को समझते है तथा उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रहे है।” इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि, “विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता विधायकों के माध्यम से उत्तराखंड के प्रत्येक क्षेत्र में गरीबों असहाय लोगों को पहुँच रही है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि जनसेवा और विकास मेरे राजनीतिक जीवन का मूलमंत्र है। इसी के सहारे अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहता हूं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विकास के लिए शिक्षा ,सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पानी की व्यवस्था जरूरी है. जिसके लिए वो हरसंभव प्रयास कर रहे है। श्री अग्रवाल ने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य आम लोगों की सेवा करना तथा सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं एवं जनकल्याकारी गतिधियों का लाभ हर वर्ग के हर आम आदमी तक पहुंचाना है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश मंडल के अध्यक्ष दिनेश सती, पार्षद विजेंदर मोघा, चक जोगीवाला के ग्राम प्रधान भगवान सिंह महर, पार्षद वीरेंद्र रमोला, अनीता तिवारी, जयंत शर्मा, सचिन अग्रवाल, रविंदर शर्मा, गोपाल सती, राजकुमार सिंह आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पार्षद सुंदरी कंडवाल ने किया।
previous post