Breaking उत्तराखण्ड

किसानों के समर्थन में उनके साथ रहूंगाः रविंद्र आनन्द

-’रविंद्र सिंह आनंद को नंगे पांव चलते हुए नौ दिन’
-अपनी जान गंवाने वाले किसानों को दी श्रद्धांजलि

देहरादून, आजखबर। किसान दिवस पर आज रविंद्र सिंह आनन्द ने किसान आंदोलन में अपनी जान गंवाने वाले किसान भाई बहनों माताओ को श्रद्धांजलि दी। किसानों के समर्थन में उनके नंगे पांव चलने के आंदोलन को भी आज नौ दिन हो गए है।
श्री आनन्द ने कहा कि पिछले नौ दिनों से वे घर हो या बाहर हर जगह नंगे पांव आंदोलनरत किसानों के समर्थन में चल रहे है। उनका यह अपनी ही तरह का अंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक किसान दिल्ली की ठिठुरती ठंड में आंदोलन कर रहे है। उन्होंने कहा कि भले लोग इसे राजनीति से जोड़ कर देख रहे हों परंतु यह उनके हृदय की आवाज है जिसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। श्री आनंद ने कहा कि एक किसान होने के नाते वे उनके दर्द और उनकी पीड़ को समझ सकते है। अपना घर बाहर छोड़ कर इतने दिनों से किसान दिल्ली की ठिठुरति ठंड में सड़कों पर है। आज भले हम वहां पहुंच कर उनका साथ न दे सकें परंतु यहीं से उनको समर्थन तो दे ही सकते है और जहां तक गैरराजनीतिक समर्थन देने की बात है तो यह उनका अपना तरीका है साथ देने का। वे इसी तरह तब तक नंगे पांव उनका साथ देंगे जब तक हर एक किसान अंदोलन खत्म कर अपने घर नहीं चला जाता।

Related posts

भगवान श्रीकृष्ण का जीवन प्रेरणादायीः सीएम धामी

Anup Dhoundiyal

एसजीआरआरयू के डा. अनिल थपलियाल बने देश के प्राकृतिक परीक्षण अभियान के राज्य समन्वयक

Anup Dhoundiyal

100 दिवसीय टी.बी उन्मूलन अभियान के सम्बन्ध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ली बैठक, सीएम धामी वर्चुअली हुए शामिल

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment