Breaking उत्तराखण्ड

कांग्रेस नेता हयात खान के निधन पर शोक प्रकट किया

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हयात खान के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अपने शोक संदेश में हयात खान के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि स्व0 हयात खान जी कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ, कर्मठ एवं निष्ठावान कार्यकर्ता थे। उनके निधन को पार्टी के लिए भी अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि उनके आकस्मिक निधन से जो स्थान रिक्त हुआ है उसकी पूर्ति कभी नहीं हो सकती है वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दिलों में सदैव जीवित रहेंगे तथा उनके परिजन उनके पद चिन्हों पर चलकर क्षेत्र व समाज सेवा में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन करेंगे। शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्होने कहा कि पूरा कांग्रेस परिवार इस दुःख की घडी में उनके साथ है, हम सभी कांग्रेसजनों की प्रार्थना है कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांन्ति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति देवें। प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र शाह, सेवादल अध्यक्ष राजेश रस्तोगी,  डाॅ0 प्रतिमा सिंह, युवा महासचिव संदीप चमोली, सूरत सिंह नेगी, आयुश सेमवाल, अजय कतूरिया एवं पुष्कर सारस्वत ने स्व0 हयात खान के निवास पर पहुंचकर उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनके निवास स्थान मुस्लिम काॅलोनी में उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Related posts

अपने हर कोरोना वारियर्स के साथ है राज्य सरकारः सीएम 

Anup Dhoundiyal

डेंगू पर काबू पाने में नाकाम रही सरकार- हरीश रावत

Anup Dhoundiyal

महाराज ने अपने विधानसभा में दी करोड़ों की सौगात

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment