Breaking उत्तराखण्ड

बिना पायलट का जहाज है कांग्रेसः बंशीधर भगत

देहरादून। भाजपा प्रदेश  अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि कांग्रेस अब अफवाहों की राजनीति कर रही है और उसे चारो और अँधेरा दिखायी दे रहा है। भाजपा अध्यक्ष श्री भगत ने आज कांग्रेस पर पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष के बगावत सम्बन्धी बयान पर उन्होंने कहा कि इंद्रा हृदयेश बगावत की भविष्यवाणी कर रही है और उनसे कई नेता विधायक संपर्क में भी है,लेकिन प्रदेश अध्यक्ष को इसकी खबर नही है।
वही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी सुनी सुनायी बातो को लेकर गाल बजा रहे है। उन्हें कभी लोकतंत्र की चिंता है तो कभी बगावत का इंतजार। श्री भगत ने कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस बिना  पायलट वाला जहाज लग रहा है। कांग्रेस को भाजपा पर नही अपने कुनवे को लेकर चिंता करने की जरुरत है,क्योकि कांग्रेस में अभी एक बगावत और होने के आसार है।
श्री भगत ने कहा कि कांग्रेस में हताशा और निराशा है। इसी कारण कांग्रेस अब अफवाहों के बूते अपना भविष्य तलाश रही है। श्री भगत ने कहा कि भाजपा एकजुट है और प्रदेश में हो रहे विकास कार्यो के चलते जनता एक बार फिर भाजपा को सत्ता सौंप रही है। बेहतर होगा की कांग्रेस पहले अपने दल में तालमेल रखे और रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाए।

Related posts

उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी ने लक्सर में आयोजित किया जनसंपर्क कार्यक्रम  

Anup Dhoundiyal

तुलाज इंस्टीट्यूट ने उत्तराखंड के गांवों को सशक्त बनाने को शुरू किया टेक्नोलॉजी रिसोर्स सेंटर

Anup Dhoundiyal

राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment