Breaking उत्तराखण्ड

किसानों के बहाने अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रही कांग्रेसः भगत

-हताश विपक्ष कर रहा किसानांे को गुमराह

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को किसानों की खुशहाली रास नही आ रही है और अपनी खिसकती जमीन  को बचाने के लिए वह किसानो का कन्धा इस्तेमाल कर आंदोलन के लिए उकसा रही है। श्री भगत ने कहा कि नए कृषि कानून किसानांे की बेहतरी के लिए लाये गए है और सरकार मंडियों को तकनीक से जोड़ने की कोशिश कर रही है,जबकि विपक्ष मंडियों को बन्द करने की अफवाह फैला रहा है।
उन्होंने कहा कि किसान बिना टैक्स के अपनी उपज को कही भी बेच सकता है और इससे प्रतिस्पर्धा का स्वस्थ वातावरण बनेगा इससे किसान की आय भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा की कांग्रेस को न खेती और न ही किसानी से मतलब है और वह पूरी तरह से अपनी राजनैतिक जमीन तलाश रही है। सत्ता में रहते हुए किसान बिल का मसौदा तैयार करने वाली कांग्रेस अब इसमे खामिया गिनाकर किसानो को भड़का रही है। उन्होंने उत्तराखण्ड कांग्रेस के राजभवन कूच को भी राजनैतिक नौटंकी करार देते हुए कहा कि कांगेस पार्टी अपने वजूद को तलाश रही हैं। राज्य में मुख्यमंत्री त्रिवेंन्द्र सिंह रावत के सरकार के विकास कार्यो से आम जन में उत्साह है और उनकी प्रदेश में विधानसभाओं के प्रवास के दौरान कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं में उत्साह का वातावरण इसका सुबूत है। उन्होंने कहा की कांग्रेस को रचनात्मक विपक्ष की भूमिका में आकर विरोध के लिए विरोध की नीति का त्याग करना चाहिये।

Related posts

लोगों के करोड़ों ठगने वाला शातिर गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

विश्व ग्लूकोमा सप्ताह की शुरूआत ग्लूकोमा वाॅक से

News Admin

राष्ट्रपति ने किया राजभवन देहरादून के वर्चुअल टूर का लोकार्पण

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment