Breaking उत्तराखण्ड

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के 4 साल की उपलब्धियों को लेकर आयोजित होगा सम्मान समारोह

ऋषिकेश। भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश के पदाधिकारियों एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर बैठक कर निर्णय लिया है कि आगामी 23 मार्च को प्रेम चंद अग्रवाल के विधानसभा अध्यक्ष के रूप में 4 साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है इसलिए 23 मार्च को ऋषिकेश में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के 4 साल की उपलब्धियों को लेकर भव्य स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा आदि सहित अनेक महानुभावों को आमंत्रित किया जाएगा।
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित बैठक में भाजपा के जिला महामंत्री सुधेश कंडवाल ने कहा है कि श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी के विधानसभा अध्यक्ष के रूप में दिनांक  23 मार्च को 4 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। उन्होंने कहा है कि इन 4 वर्षों में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अनेक विकास योजनाएं संचालित की जा रही है, वहीँ देहरादून विधानसभा भवन में भी प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। इन उपलब्धियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल  का ऋषिकेश में एक भव्य स्वागत सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के ऋषिकेश मंडल के अध्यक्ष दिनेश सती, श्यामपुर मंडल के अध्यक्ष गणेश रावत, मंडल महामंत्री सुमित पंवार, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल पार्षद शिव कुमार गौतम, शौकत अली, विकास तेवतिया, जयेश राणा, जयंत किशोर, महिला मोर्चा की अध्यक्ष रजनी बिष्ट, महिला मोर्चा महामंत्री शमां पंवार, सीमा रानी, देवेंद्र रावत, राजेश जुगलान, राम बहादुर क्षेत्री, प्रधान दीपा राणा, भाजपा युवा मोर्चा के नितिन सक्सेना, प्रधान हरिपुर कलां गीतांजलि जख्मोला, युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रिंस रावत, विजय जुगलान, शोभा भंडारी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Related posts

किसानों के भारत बंद के समर्थन में राजनीतिक दलों ने दिया धरना

Anup Dhoundiyal

केदारनाथ हाईवे में हुआ भूस्‍खलन, सात मजदूरों की मौत; कई के दबने की आशंका

News Admin

रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा सुदर्शन अग्रवाल मेमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment