Breaking उत्तराखण्ड

डिजिटल बाल मेले में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर रिद्धि कोहली को सम्मानित किया

ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने अखिल भारतीय डिजिटल बाल मेला में ऋषिकेश की रिद्धि कोहली को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर आज अपने कैंप कार्यालय में सम्मानित किया। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से रिद्धि कोहली को 5 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।
दिसंबर माह में संपन्न हुए ऑनलाइन डिजिटल बाल मेले में ऋषिकेश की रिद्धि कोहली ने प्रतिभाग किया, जिसमें देश भर के हजारों बच्चों ने विभिन्न विषयों पर आधारित अपनी कविताएं ऑनलाइन डिजिटल बाल मेला में भेजी। इस बाल मेले में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” पर आधारित ऋषिकेश की रिद्धि कोहली की कविता को अखिल भारतीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि रिद्धि कोहली  कविता के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखा रही है श्री अग्रवाल ने कहा है कि रिद्धि  हर क्षेत्र में अग्रणी  है चाहे खेल का क्षेत्र हो, साहित्य का क्षेत्र हो हर क्षेत्र में रिद्धि कोहली ने कीर्तिमान स्थापित किया है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश की बेटियां राष्ट्रीय स्तर पर ऋषिकेश का नाम रोशन कर रही है उन्होंने अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी। इस अवसर पर  रिद्धि कोहली के  पिता राघव कोहली, माता प्रियंका कोहली, दादी अनीता कोहली आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

उत्तराखंड में पीएमजीएसवाई के अंतर्गत सड़क उन्नयन का तीन चौथाई कार्य पूरा

News Admin

बद्रीनाथ पहुंचकर मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यों का सीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

Anup Dhoundiyal

कृषि बिलों की आड़ में कांग्रेस व विपक्षी दल का मोदी सरकार के ऐतिहासिक सुधारों को बाधित करने का षड़îन्त्र

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment