Breaking उत्तराखण्ड

फिक्की फ्लो करेगा वार्षिक कार्यक्रम की मेजबानी

-सराहनीय कार्य के लिए सदस्यों को किया जाएगा सम्मानित

देहरादून। फिक्की लेडीज आर्गेनाईजेशन (फ्लो) के उत्तराखंड चैप्टर ने अपने सदस्यों द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों की सराहना करने के लिए एक एनुअल कार्यक्रम की घोषणा करी। चेयरपर्सन फ्लो उत्तराखंड किरण भट्ट टोडारिया ने बताया की यह कार्यक्रम 20 मार्च को ओलंपस हाई स्कूल में आयोजित किया जाएगा।
आगामी कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी साझा करते हुए, किरण ने कहा, हम अपने सदस्यों के लिए श्अबव एंड बियॉन्डश् नामक एक वार्षिक कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे हैं। आगामी कार्यक्रम के लिए विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष और संस्थापक, आसरा ट्रस्ट, शैला बृजनाथ, सामाजिक कार्यकर्ता और भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रभारी, नेहा जोशी और एसपी इंटेलिजेंस, उत्तराखंड पुलिस, निवेदिता कुकरेती शामिल होंगी।” किरण ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत फ्लो की वार्षिक रिपोर्ट की प्रस्तुति के साथ होगी, जिसके बाद फ्लो के सदस्यों का सत्कार करा जाएगा। कार्यक्रम के दौरान कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी पंक्तिबद्ध हैं ।

Related posts

महाराज ने द्वारीखाल में किया 1 करोड़ 50 लाख के सभागार भवन का लोकार्पण

Anup Dhoundiyal

कांग्रेस अध्यक्ष ने की रिजॉर्ट में युवती की रहस्यमयी तरीके से हुई मृत्यु की जांच सक्षम अधिकारी से करवाये जाने की मांग

Anup Dhoundiyal

सीएम ने श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को कम्बल वितरित किए

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment