Breaking उत्तराखण्ड

देवभूमि इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में वस्त्र अलंकरण पर कार्यशाला आयोजित

देहरादून। देवभूमि इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के फैशन डिजाइन विभाग द्वारा वस्त्र अलंकरण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। विद्या कला मंदिर के शिल्प प्रशिक्षक जगदीश राय भट्ट ने वस्त्र अलंकरण की लगभग 100 तकनीकों का प्रदर्शन किया जिसमें बुनियादी हस्त कढ़ाई तकनीक, वस्त्र डिजाइनिंग और अन्य अलंकरण तकनीकों के रूपांतरण शामिल थे।
इस सत्र ने गुजरात और कश्मीर की पारंपरिक कढ़ाई तकनीकों के बारे में छात्रों की जिज्ञासा को प्रेरित किया। जगदीश राय भट्ट ने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष दीपा आर्या ने कहा कि वस्त्र अलंकरण एक कौशल है जो सदियों से भारत में प्रचलित है। यह कार्यशाला छात्रों में फैशन परिधानों के लिए कढ़ाई की समकालीन शैली बनाने के लिए एक कौशल विकसित करेगी। इस अवसर पर अन्य संकाय सदस्य बुशरा नूर, शाजिया अंसारी और राखी विरमानी भी उपस्थित थी।

Related posts

पौड़ी-मुख्यमंत्री की घोषणाओं को अधिकारी नही लेते गंभीरता से,सतपुली से दिल्ली के बीच नही शुरू हो पाई सीधी रोडवेज बस सेवा,6 माह पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने पैत्रिक गांव के पास की थी घोषणा,दुधारखाल में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम ने की थी घोषणा,मुख्यमंत्री की घोषणा हवा हवाई होने पर कांग्रेस ने कसा तंज,एक रोडवेज की बस सेवा भी शुरू नही करवा पाएं सीएम अपने गृह क्षेत्र के लिए

Anup Dhoundiyal

राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी में प्रतिभाग करेंगे शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

कृष्णजन्माष्टमी के पूर्व संध्या पर हुए रंगारंग कार्यक्रम

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment