(UK Review)श्रीनगर। कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर इंटरनेशनल स्कूल ढामक श्रीनगर में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें बच्चों ने राधा-कृष्ण के वेशभूषा धारण कर झूला झुलाने का खेल खेला। इस मौके पर स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने कृष्ण की बांसुरी हाथ में लिये नृत्य भी किया। बच्चों द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी पर पहनी गई ड्रेस आकर्षण का केन्द्र रही। इस मौके पर प्रधानाचार्य गीता भंडारी ने कृष्ण जन्माष्टमी की सभी बच्चों को बधाई देते हुए कृष्ण भगवान की लीलाओं की जानकारी दी। इस मौके पर बबली भट्ट, नीलम नेगी, सतेन्द्र सिंह, एकता पंत, मिनाक्षी आदि मौजूद थे।
previous post