उत्तराखण्ड

आर्दश इंटर कॉलेज गुप्तकाशी में दिए जाएं शिक्षक

(UK Review)रुद्रप्रयाग। ऊखीमठ ब्लॉक के आदर्श इंटर कॉलेज गुप्तकाशी में लम्बे समय से शिक्षकों के पद रिक्त होने से छात्रों व अभिभावकों में आक्रोश है। शिक्षकों की कमी से विद्यालय के छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। विद्यालय में शिक्षकों के कुल 18 पद सृजित हैं। जबकि विद्यालय में मात्र प्रधानाचार्य सहित 6 शिक्षक ही तैनात हैं। एलटी वर्ग में 4 शिक्षक व प्रवक्ता वर्ग में 2 प्रवक्ता तैनात हैं। दशकों से यह विद्यालय सम्पूर्ण केदारघाटी में शिक्षा का केन्द्र बिन्दु रहा है। पहले बोर्ड परीक्षा में विद्यालय से प्रत्येक वर्ष कई छात्र मैरिट सूची में आते थे। अब शिक्षकों के अभाव के चलते छात्र मैरिट सूची से भी वंचित हो रहे हैं। बीते वर्ष एक छात्रा ने प्रदेश मैरिट सूची में स्थान हासिल करने में सफलता प्राप्त की। वर्तमान समय में आदर्श इंटर कॉलेज में 370छात्र शिक्षा ले रहे हैं। पूर्व में कभी इस विद्यालय से 800 से भी अधिक छात्र एक शिक्षा सत्र में शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने सरकार से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

Related posts

भाजपा और कांग्रेस ने उपचुनाव में अपने उम्मीदवार घोषित किए

Anup Dhoundiyal

पत्रकारिता में उत्तराखंड की आशा असवाल’ को ‘पीएचडी’की उपाधि

Anup Dhoundiyal

अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, छात्र की मौत

News Admin

Leave a Comment