देहरादून – सल्ट विधानसभा उप चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद दोनों ही पार्टी ने अपने-अपने प्रत्याशी होली के त्यौहार पर घोषित कर दिए हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी में मुख्यमंत्री बदलने के बाद तीरथ सिंह रावत और नये बने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की होली के बाद यह पहली परीक्षा होगी जिसमें उन्हें कितनी सफलता प्राप्त होती है यह तो वक्त ही बताएगा।भारतीय जनता पार्टी ने महेश जीना को सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया।प्रत्याशी घोषित होने के बाद पूर्व सी एम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महेश जीना को शुभकामनाएं दी।और कहाकि मुझे विश्वास है कि आप न सिर्फ प्रचंड जीत दर्ज करेंगे, बल्कि सल्ट के लिए स्व. सुरेंद्र सिंह जीना के जो सपने अधूरे रह गए थे, उन्हें भी पूरा करेंगे।वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया हैै।श्रीमती गंगा पंचोली कांग्रेस उम्मीदवार घोषित कर दिया है आपको बता दें आज ही भाजपा ने अपने प्रत्याशी महेश जीना के नाम की घोषणा की थी जिसके बाद कांग्रेस ने भी अपने पत्ते खोलते हुए गंगा पंचोली के नाम को फाइनल कर दिया है और नाम की घोषणा कर दी है आपको बता दें 2017 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस की तरफ से गंगा पंचोली ही प्रत्याशी थी जो बेहद कम वोटों से हारी थी वही पूर्व विधायक रंजीत रावत के बेटे विक्रम रावत भी टिकट के दावेदार थे लेकिन पार्टी आलाकमान ने गंगा पंचोली पर ही भरोसा जताया है