-तुरन्त होगा मार्गों का सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण
देहरादून। विधान सभा क्षेत्र चैबट्टाखाल के अन्तर्गत विभिन्न विकास खण्डों में वार्षिक अनुरक्षण मद एवं राज्य मद के तहत 25 मोटर मार्गों के डामरीकरण की स्वीकृति दी गयी है। क्षेत्रीय विधायक व उत्तराखण्ड सरकार में कैबिनेट में सतपाल महाराज के जन सम्पर्क अधिकारी राय सिंह नेगी ने कहा कि महाराज जी प्रयासों से वर्ष 2020-21 में जीर्ण-शीर्ण मोटर मागों के डामरीकरण हेतु क्षेत्रीय जनता वर्षों से मांग कर रही थी।
इस सम्बन्ध में हाल ही में सतपाल महाराज ने प्रमुख अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को अपने कैम्प कार्यालय में बुलाकर क्षेत्र की अधिक से अधिक मोटर मार्गों के डामरीकरण के निर्देश दिये थे।जिनमें दमदेवल-गडरी मोटर मार्ग, सलाण ग्राम सम्पर्क मोटर मार्ग, गवाणी-झलपाणी मोटर मार्ग, संगलाकोटी-भैड़गांव मोटर मार्ग, बिजोरापानी-कुण्जखाल-कोलाखाल मोटर मार्ग, ओडगांव-बौन्दरखाल मोटर मार्ग, सतपुली-सिसल्डी मोटर मार्ग, दुधारखाल-वड्डा-ताड़केश्वर मोटर मार्ग, सतपुली-बरसूड़ी मोटर मार्ग, गवाणां-कमलखेत-बन्दूण मोटर मार्ग, मैठाणाघाट-ढौंर-जाखणी- तकुलसारी- रसिया महादेव – सौंपखाल-दिवोली-बन्दरकोट-नौलापु