देहरादून। जिला कारागार देहरादून में निरूद्ध सिद्धदोष बंदी छगट सिंह उर्फ कंवर सिंह पुत्र विश्राम सिंह निवासी ग्राम मरखोला पट्टी कन्डास्यूॅ तहसील थलीसैण जिला पौड़ी गढवाल की 11 जनवरी 2021 को तथा निरूद्ध विचारधीन सिद्धदोष बंदी मुस्तकीम पुत्र मौ निन्ना निवासी कावली जीएमएस रोड देहरादून की 29 जनवरी 2021 को उपचार के दौरान एम्स चिकित्सालय ऋषिकेश में मृत्यु हो गयी थी। उक्त प्रकरणों की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु जिलाधिकारी देहरादून द्वारा उप जिलाधिकारी विकासनगर को जांच अधिकारी नामित किया गया है। उप जिलाधिकारी विकासनगर सौरव असवाल ने अवगत कराया है कि उपरोक्त घटनाओं के सम्बन्ध में यदि किसी भी व्यक्ति को कुछ कहना हो तो वह मौखिक या लिखित रूप से 07 अपै्रल 2021 तक उनके न्यायालय कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य पक्ष प्रस्तुत कर सकता है।
previous post