Breaking उत्तराखण्ड

वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र जोशी का कोरोना से निधन, पत्रकारों ने शोक जताया

देहरादून। वरिष्ठ पत्रकार और राज्य स्तरीय विज्ञापन अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र जोशी का निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से कोरोना से पीड़ित थे। राजेंद्र जोशी के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर छा गई है। पत्रकारों, सामाजिक संगठनों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। वे कोरोना से संक्रमित थे। उनका यहां एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। वे बेहद मिलनसार व्यवहार के और हसंमुख चेहरे थे। जर्नलिस्ट यूनियन आॅफ उत्तराखंड समेत तमाम पत्रकार संगठनों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वरिष्ठ पत्रकार और राज्य स्तरीय विज्ञापन अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र जोशी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री जोशी का निधन उत्तराखण्ड में पत्रकारिता जगत को बड़ी क्षति है। राज्य सरकार दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ है। सचिव सूचना दिलीप जावलकर, महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चैहान, अपर निदेशक डॉ अनिल चंदोला सहित सूचना विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी राजेन्द्र जोशी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Related posts

लखनऊ उन्नाव कांड में फंसे विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बढ़ी मुश्किलें सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम फिर से पहुँची सीतापुर जिला जेल सेंगर से पूछताछ के साथ ही सीसीटीवी फुटेज और दस्तावेजों की भी होगी जांच

Anup Dhoundiyal

अंत्योदय कार्ड धारकों के एल.पी.जी आई.डी. की मैपिंग करने के मंत्री रेखा आर्य ने दिए निर्देश

Anup Dhoundiyal

एसीएस ने दिए रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment