Breaking उत्तराखण्ड

किसानों को डीबीटी के माध्यम से होगा भुगतान, मोर्चा की बड़ी जीतः नेगी

-किसानों को विभागीय लूट से बचाने को लेकर मोर्चा ने लड़ी थी लड़ाई

विकासनगर। संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि कल ही सरकार द्वारा प्रदेश के उद्यान एवं  कृषि से जुड़े कृषकों को सरकारी योजनाओं का लाभ, बीज खरीद एवं अन्य योजनाओं का भुगतान डीबीटी यानी डायरेक्ट कृषकों के खातों में धनराशि डालकर किया जाएगा, जोकि सरकार का बहुत ही सराहनीय कदम है। इस प्रक्रिया से किसानों को विभागीय लूट से भी बहुत बड़ी राहत मिलेगी एवं कमीशनखोरी पर भी लगाम लगेगी।           नेगी ने कहा की मोर्चा द्वारा किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ एवं बीज खरीद मामले में डीबीटी यानी ऑनलाइन भुगतान को लेकर लड़ाई लड़ी गई थी तथा इस मामले में कृषि एवं उद्यान के क्षेत्र में महारत हासिल  विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र कुकसाल जी द्वारा भी मोर्चा को इन सभी विभागीय लूट एवं कृषकों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर अवगत कराया था।  नेगी ने कहा कि उद्यान एवं कृषि विभाग द्वारा प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए मूल्य के सब्जियों, फूलों के बीज तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं  हेतु सामान उपकरण की खरीद विभाग द्वारा कर प्रदेश के किसानों को घटिया गुणवत्ता का सामान, बीज इत्यादि निरूशुल्क वितरित किया जाता थाद्य  नेगी ने कहा कि विभाग द्वारा कागजों में खरीद उच्च क्वालिटी की दर्शाई जाती थी, लेकिन इसके विपरीत खरीद बिल्कुल घटिया क्वालिटी की होती थी, जोकि बामुश्किल 20-30 फीसदी ही धरातल पर उगती थी द्य इसके साथ साथ वितरण में भी भारी अनियमितता बरती जाती थी।

Related posts

सूर्या रोशनी नवीनतम टेक्नोलॉजी की लाइटों से जगमग करेगा केदारनाथ धाम को

Anup Dhoundiyal

मुख्यमंत्री धामी की दूरदर्शिता से राज्य सरकार को मिली बड़ी कामयाबी

Anup Dhoundiyal

देवप्रयाग में खोला जायेगा रोजगार परक नया संस्थान

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment