Breaking उत्तराखण्ड

काबीना मंत्री गणेश जोशी ने जलनिगम अधिकारियों से बिष्टगांव सोलर पम्पिंग योजना की प्रगति जानी

-एक साल में बन कर चालू हो जाऐगी सोलर पम्पिंग योजना रू काबीना मंत्री

देहरादून। प्रदेश के सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एम0एस0एम0ई0 तथा खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी ने जल निगम अधिकारियों से चंद्रोटी जिला पंचायत क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत बिष्टगांव में लगने वाली सोलर पम्पिंग योजना की प्रगति की जानकारी ली।
काबीना मंत्री के सरकारी आवास पर पहुंचे जल निगम की अधिशासी अभियंता मिशा सिन्हा और सहायक अभियंता मनोज जोशी ने काबीना मंत्री को अवगत करवाया कि 121.94 लाख की लागत से बनने वाली इस सोलर पम्पिंग योजना से बिष्टगांव और चैरानाली तोकां के लगभग 178 परिवारों के 691 व्यक्तियों को लाभान्वित होंगे। आगामी 15 दिनों में इस योजना के निमार्ण कार्य प्रारम्भ हो जाएंगे और आगामी एक वर्ष में यह बन कर पूर्ण हो जाएगी। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बिष्टगांव में लगने वाली सोलर पम्पिंग योजना में निमार्ण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए। यह विशेष ध्यान रखा जाए कि इस योजना की सफलता सोलर पैनल एंव बैटरी इत्यादि के परफार्मेंस पर ही निर्भर करता है। अतः सोलर पैनल एंव बैटरी इत्यादि अत्याधुनिक प्रकार के व उच्च गुणवत्ता की हों।

Related posts

अपनी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कुशासन पर पर भी नजर डालें आर्यः कैंथोला

Anup Dhoundiyal

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों को हवाई सर्वेक्षण

Anup Dhoundiyal

भाजपा के कर्म खराब हैं, अब फल मिलना तयः हरीश रावत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment