-बाबा रामदेव की हो गिरफ्तारीः मनीष कुमार
देहरादून। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय संयोजक व पूर्व राज्य मंत्री मनीष कुमार ने कहा की समिति डॉक्टरों का समर्थन करती हैं। समिति के सभी सदस्य बाबा रामदेव द्वारा एलोपैथी व डॉक्टरों को लेकर दिए गए बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। सरकार ने अभी तक बाबा रामदेव के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं करी है जबकि बाबा रामदेव लगातार डॉक्टरों और एलोपैथी चिकित्सा का अपमान करने में लगे हुए हैं। आज बाबा रामदेव की गिरफ्तारी को लेकर डॉक्टर काला फीता बांधकर अपना विरोध जता रहे हैं और बाबा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति उनका समर्थन करती हैं, और उनके समर्थन में काली पट्टी बांधकर विरोध कर रही हैं। अभी तक रामदेव के विरुद्ध सरकार द्वारा कोई भी कार्यवाही ना करना आश्चर्यजनक व खेद जनक है। रामदेव के बयानों से देश भर में काम कर रहे लाखों चिकित्सकों का मनोबल टूटा है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि बाबा राम देव के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें। डालनवाला लक्ष्मी रोड स्थित कार्यालय में राज्य आंदोलनकारियों ने काली पट्टी बांध कर अपना विरोध जताया व डॉक्टरों का पूर्ण समर्थन किया और रामदेव की गिरफ्तारी की मांग की। राज्य आंदोलनकारियों में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता पूरन सिंह रावत, सुशील बगासी, मोहन रावत, जहांगीर खान, रमेश मनवाल, रणबीर नेगी, शाकिर आदि उपस्थित थे।