Breaking उत्तराखण्ड

कांग्रेस ने विधानसभा क्षेत्रों के लिए सोशल मीडिया अध्यक्ष नियुक्त किए

देहरादून। एआईसीसी सोशल मीडिया विभाग अध्यक्ष रोहन गुप्ता एवं पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह की संस्तुति पर उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया चेयरपर्सन शिल्पी अरोरा ने उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की सोशल मीडिया विधानसभा अध्यक्षों की सूची जारी की। उन्होंने कहा जैसा कि सर्वविदित है कि वैश्विक महामारी करोना के चलते देशभर में लगभग सभी कार्य ऑनलाइन, जूम मीटिंग, वर्चुअल रैली व्हाट्सएप ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से किए जा रहे हैं ऐसे समय में राजनीति में सोशल मीडिया विभाग की अतिमहत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है और इसी कड़ी में कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग ने अब तक प्रदेश में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है और आने वाले वक्त में भी इसी प्रकार सोशल मीडिया के माध्यम से कार्य करते हुए भारतीय जनता पार्टी की नाकामियों को उजागर करता रहेगा और पूर्व में राष्ट्रीय स्तर पर व प्रदेश स्तर कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यों को आमजन तक पहुंचाने का कार्य भी करता रहेगा व समय-समय पर प्रदेश स्तर पर होने वाली मीटिंग व ऑनलाइन ट्रेनिंग के जैसे अन्य कार्यक्रम किए जाते रहेंगे।
उन्होनें कहा आज के दौर में सोशल मीडिया की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को बहुमत में लाने के लिए पूरा आई0टी0 कांग्रेस जी तोड़ मेहनत कर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी अहम भूमिका अदा करेगा। उन्होंने कहा कि आज जब पूरा देश व राज्य वैश्विक महामारी कोरोना से पीडित है ऐसे में राज्य के मुख्यंमंत्री व उनके मंत्रिमण्डलीय सहयोगी पिंजरे में कैद हैं और परेशान जनता की आवाज सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से लाॅक डाउन के साढे तीन महीनों में जनता ने परेशानियों का सामना किया उसको राज्य की जनता कभी नहीं भुला पायेगी और इस दम्भी सरकार को बाहर करेगी। विकासनगर विधानसभा सीट के लिए रिंकु कन्नौजिया सहसपुर इन्द्र ंिसह थापा मसूरितेष जोशी राजपुर विकास नेगी, धर्मपुर सुभाष धस्माना रायपुर केशव चमोली डोईवाला नितिन पंवार ऋषिकेश संदीप बस्नेत गंगोत्री प्रताप पंवार यमुनोत्री अरविंद चैहान पुरोला सुरेन्द्र कुमार घनसाली शिवेन्द्र रतूड़ी धनोल्टी नंद किशोर नौटीयाल प्रतापनगर मनीष कुकरेती, देवप्रयाग आशीष पंवार नरेन्द्रनगर हिमांशु सजवाण बद्रीनाथ चन्द्र मोहन पंवार कर्णप्रयाग राम दयाल  थराली विनोद सिंह फर्सवाण पौडी शशि भूषण चैबट्टाखाल विमल कोली श्रीनगर भुप्पी असवाल कोटद्वार राजेन्द्र गुसांई यमकेश्वर सोम चंन्द्र डबराल लैन्सडाउन अजय कुमार केदारनाथ वेद प्रकाश रावत रूद्रप्रयाग धीरेन्द्र रावत पिथौरागढ़ प्रकाश पांडेय गंगोलीहाट प्रकाश जोशी डीडीहाट बलवंत चैहान धारचूला रवि पटियाल लोहाघाट विमलेश थापा जागेश्वर राजेन्द्र बिष्ट अल्मोडा दीपेश कांडपाल रानीखेत अमन शेख द्वाराहाट सुमित शाह जसपुर हिमांशु चैहान बाजपुर सुनील पाठक गदरपुर रौबिन हंस किच्छा रितेश चावला सितारगंज नरेश मंडल नानकमत्ता गुरनाम सिंह खटीमा सुभाष गुप्ता काशीपुर दीपक कृष्णवली नैनीताल विनोद ढौंडियाल भीमताल गोपाल सिंह बिष्ट कालाढूंगी भास्कर पलड़िया लालकुंआ काफिल अहमद सलमानी रामनगर रवि ठाकुर हल्द्वानी भास्कर कांडपाल बागेश्वर ललित जोशी कपकोट प्रमोद उपाध्याय हरिद्वार शहर शिव कुमार जोशी रानीपुर सतेन्द्र वर्मा लक्सर सुमित वर्मन ज्वालापुर पंकज ंिसह हरिद्वार ग्रामीण संदीप ग्रेवाल भगवानपुर अक्षय चैधझबरेडा एडवोकेट जाॅनी कुमार पिरान कलियर इसरार शरीफ खानपुर बासिद अली मंगलौर के लिए नवाज काजमी और रूडकी के लिए उज्वल पंडित को सोसल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Related posts

भगवान शिव की भूमि देवभूमि उत्तराखंड

News Admin

खेलों में पदक प्राप्त करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित किया 

Anup Dhoundiyal

राज्य में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून जरूरीः महेंद्र भट्ट

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment