Breaking उत्तराखण्ड

रवित व ईशान ने उत्तराखंड के एन.टी.एस.ई. (चरण-1) में दूसरी व तीसरी रैंक हासिल की

देहरादून। आकाश इंस्टीट्यूट के छात्रों, रवित चतरथ और ईशान जाजोदिया ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एन.टी.एस.ई.) चरण-1 में पूरे उत्तराखंड में क्रमशः दूसरा और तीसरा रैंक हासिल किया है। छात्रों के बीच शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले रवित हरिद्वार के निवासी हैं, और उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण की है।
इस छात्रवृत्ति परीक्षा का उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान करना और शैक्षणिक रूप से उनका विकास करना है। उन्होंने 200 में से शानदार 189 अंक हासिल किए तथा राष्ट्रीय परीक्षा के अगले चरण के लिए अर्हता प्राप्त की। 187 अंक प्राप्त करने वाले हरिद्वार के ईशान जजोदिया ने इस परीक्षा में तीसरा रैंक हासिल किया। एन.टी.एस.ई. चरण-1 परीक्षा में आकाश इंस्टीट्यूट के रवित और ईशान सहित कुल 7 छात्रों ने पूरे उत्तराखंड में सामान्य श्रेणी के अंतर्गत 180 से ज्यादा अंक हासिल किए। एन.टी.एस.ई. चरण-1 परीक्षा परिणामों में सामान्य श्रेणी के अंतर्गत शीर्ष 10 में रैंक हासिल करने वाले आकाश के अन्य प्रतिभाशाली छात्रों के नाम निम्नानुसार हैं।
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (ए.ई.एस.एल.) के प्रबंध निदेशक आकाश चैधरी ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “हमारे 7 छात्रों ने पूरे राज्य में शीर्ष 10 में स्थान हासिल किया है, जो हमारे लिए गर्व की बात है। इस सफलता का श्रेय हमारे छात्रों की कड़ी मेहनत, उनके माता-पिता के सहयोग तथा आकाश में परीक्षा की उच्च गुणवत्तायुक्त तैयारी को जाता है। परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रों को बहुत-बहुत बधाई। हम पूरी तरह आश्वस्त हैं कि, एन.टी.एस.ई. चरण- 1 में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने के बाद हमारे छात्र एन.टी.एस.ई. चरण- 2 की परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मैं उन सभी छात्रों को शुभकामनाएँ देता हूँ।”
मौजूदा योजना के तहत, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में डॉक्टरेट स्तर तक तथा मेडिकल एवं इंजीनियरिंग जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में द्वितीय-डिग्री स्तर तक के पाठ्यक्रमों की पढ़ाई करने के लिए एन.टी.एस.ई. छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

Related posts

निर्धारित समयावधि के बाद कार्य गतिमान रखने पर उपकरण, मशीनरी जब्त व सम्बन्धितों के विरूद्ध होगी प्राथमिकी दर्जः डीएम

Anup Dhoundiyal

केदारनाथ में शवों की तलाश को अप्रैल में चलेगा सर्च अभियान

News Admin

गरीबों के आवास को दिए धनराशि का उपयोग न होने पर धरना

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment