Breaking उत्तराखण्ड

विधानसभा के रिपोर्टर पंकज महर के निधन पर स्पीकर ने शोक व्यक्त किया

देहरादून। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते उत्तराखंड विधान सभा सचिवालय के कर्मचारियों का असमय बिछड़ जाने का दुखद क्रम जारी है ऐसे में विधानसभा में रिपोर्टर पद पर कार्यरत पंकज महर आज कोरोना की जंग हार गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पंकज महर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है।
विधान सभा सचिवालय में रिपोर्टर पद पर कार्यरत पंकज महर विगत काफी दिनों से कोरोना  संक्रमित होने के बाद अस्पताल में उपचार ले रहे थे, इस दौरान उनका स्वास्थ्य अधिक खराब होने के कारण आज उनका देहांत हो गया है। इस खबर को सुनते ही विधानसभा सचिवालय में शोक की लहर है ।विधानसभा सचिवालय में एक के बाद एक कर्मचारी के कोरोना से निधन होने से भय का माहौल भी उत्पन्न हो चुका है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि पंकज महर एक कर्तव्यनिष्ठ एवं खुशदिल इंसान थे एवं विधानसभा सत्र के दौरान संसदीय कार्यवाही में रिपोर्टिंग करते हुए वह अहम भूमिका अदा करते थे।श्री अग्रवाल ने कहा कि उनके निधन से विधानसभा सचिवालय ने एक अच्छा कर्मचारी खो दिया है। विधानसभा अध्यक्ष ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

Related posts

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

Anup Dhoundiyal

एक और कोरोना पाॅजीटिव मामला सामने आया, प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 70 हुई

Anup Dhoundiyal

एसीएस ने दिए रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment