देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया है। देहरादून में 52 वर्षीय बुजुर्ग महिला में कोरोना पुष्टि के बाद राजधानी में आंकड़ा 36 और राज्य में 70 पहुंच गया है। कोरोना पॉज़िटिव आई महिला कुछ दिन पहले दिल्ली से इलाज कराकर अपने बेटे के सात देहरादून लौटी थी, आशारोड़ी बॉर्डर पर महिला का सैम्पल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है, वहीं बेटे का सैम्पल भी जांच के लिए भेज दिया गया है।इस केस के बाद उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा 70 हो गया है वहीं 46 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं, 23 मरीज अस्पताल में हैं और एक कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है। ज़िलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव ने कहा की हमारे द्धारा बाहर से आने वाले संदिग्ध लोगों के बॉर्डर पर भी सैम्पल लिये जा रहे हैं, पॉज़िटिव आई महिला का सैम्पल भी बॉर्डर पर ही लिया गया था, वहीं अब आशारोड़ी बॉर्डर के बाद कुल्हाल बॉर्डर पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्धारा सैम्पल लिये जाने शुरू कर दिये गये हैं।
previous post