Breaking उत्तराखण्ड

यूकेडी ने किया प्रकोष्ठों, नगर और ब्लॉक इकाइयों का गठन

डोईवाला। उत्तराखंड क्रांति दल ने डोईवाला विधानसभा में नगर तथा ब्लॉक इकाइयों के गठन के साथ ही पूर्व सैनिक और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का भी गठन किया। उक्राद के जिला अध्यक्ष केंद्रपाल सिंह तोपवाल ने बताया कि अंकित कुड़ियाल को डोईवाला ब्लॉक का अध्यक्ष बनाया गया है।
इसके अलावा राकेश तोपवाल को सर्वसम्मति से डोईवाला का नगर अध्यक्ष बनाया गया है। योगेंद्र कुमार को नगर उपाध्यक्ष तथा आनंद पंत को ब्लॉक उपाध्यक्ष बनाया गया है। विनोद गुसांई को सचिव संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। निर्मला भट्ट को नगर प्रवक्ता डोईवाला का दायित्व दिया गया है। इसके अलावा महिला प्रकोष्ठ का भी विस्तार किया गया। सरिता गुसांई को डोईवाला महिला प्रकोष्ठ के नगर सचिव तथा तारा देवी यादव को डोईवाला महिला मोर्चा नगर उपाध्यक्ष बनाया गया है। भूतपूर्व सैनिक जोत सिंह गुसांईं को पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ का नगर अध्यक्ष बनाया गया है तथा मोहम्मद नवाब को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।उक्रांद के मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने सभी मनोनित का फूल मालांए पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष बीना नेगी ने की। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रमोद डोभाल, सुरेंद्र सिंह चैहान, शशिधर वेदपाल, राजमोहन भट्ट, पेशकार गौतम ,दामोदर जोशी, नवीन जोशी, मोहम्मद अब्बास, आनंद चंद्र पंत, शिव सिंह, अतुल शर्मा, करण सिंह, हीरानंद भट्ट, दिनेश प्रसाद सेमवाल, योगेंद्र सिंह पंवार, एकता रानी, रिया, संदीप नेगी आदि दर्जनों कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी शामिल थे।

Related posts

नैनीताल बैंक के एमडी दिनेश पंत ने सीएम से की भेंट, सरकार से सहयोग मांगा

Anup Dhoundiyal

बूढ़ाकेदार में राहत एवं बचाव कार्य प्रभावी तरीके से चलाए जाने के सीएम ने दिए निर्देश

Anup Dhoundiyal

मुख्य सचिव ने गैरसैंण में निर्माण कार्यों के प्रोजेक्ट को तत्परता से पूर्ण करने के निर्देश दिए

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment