देहरादून। राशन वितरण कार्यक्रम में कांग्रेसजनों द्वारा गरीब जरूरत मंद परिवारों को कोरोना काल में पहुंचाई जा रही सहायता के तहत आज प्रदेष कांग्रेस महामंत्री गोदावरी थापली नें उपेन्द्र ंिसह थापली के सहयोग से उपलब्ध कराई गयी खाद्य सामग्री को विधानसभा मसूरी क्षेत्रांतर्गत चिड़ोवंाली, कंडोली, ब्रह्मावाला खाला, मंदाकिनी विहार, जरूरत मंद 300 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री सहित मास्क सैनेटाईजर आदी वितरित किए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा बेरोजगारी के चलते चाहे प्रदेश का हताश व निराश युवा वर्ग हो, चाहे महिलाओं के प्रति बढते हुए अपराध हों, चाहे किसानों की आत्महत्या हो, जन विरोधी जिला विकास प्राधिकरणों का गठन हो, भू-कानून में बदलाव कर भू माफियाओं को संरक्षण का मामला हो, जनभावनाओं के विरूद्ध देवस्थानम बार्ड का गठन हो, बढती हुई मंहगाई हो या कोरोना काल में सरकार की निष्क्रियता व लचर स्वास्थ्य सेवायें हो या फिर आबकारी में घर-घर तक शराब पहुंचाने का मामला हो अथवा कुम्भ जैसे महापर्व में भ्रष्टाचार व अपमान का मामला हो। यह सारे वे छाले हैं जो उत्तराखण्ड की जनता के मन में गहरे घाव किये हुए हैं।
उन्होंने भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकारें कोरोना महामारी में हर मोर्चे पर विफल साबित हुई हैं। कोरोना काल में मंहगाई अपने चरम पर है परन्तु भाजपा सरकारों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। डीजल-पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं तथा इसके कारण आम जरूरत की चीजों के दाम भी दुगने-तिगुने हो चुके हैं। गरीब आदमी को दो वक्त की रोटी के लिए भी संघर्ष करना पड रहा है। टीकाकरण का दंभ भरने वाली भाजपा के राज में दोहरे मापदण्ड अपनाये जा रहे हैं। निजी चिकित्सालयों में टीका उपलब्ध है परन्तु सरकार के हाथ खाली हैं। थापली नें महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा सहित तोमर, सुरेन्द्र रावत, अर्जुन रावत, राधा देवी, मंजू देवी, दीप चैहान, सन्नी पंवार हितेक्ष क्षेत्री, संजय कुमार, पिं्रयांश छाबड़ा, राहुल पंवार, परमिंदर आॅबराय आदी कांग्रेसजनों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस संकट की घडी में उन्होंने जनता के कंधे से कंधा मिलाकर जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचा कर कांग्रेस पार्टी की परम्परा का निर्वहन किया है।
previous post