Breaking उत्तराखण्ड

धार्मिक स्थल की स्थापना को लेकर दो पक्षों में बवाल

-इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी घायल
-पुलिस ने भीड़ काबू करने के लिए भाजी लाठियां
-सरकारी भूमि पर बना रहे थे धार्मिक स्थल

रुड़की। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कुमराडा गांव में सरकारी भूमि पर धार्मिक स्थल की स्थापना को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। हंगामा बढ़ता देख पुलिस को भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठियां भांजनी पड़ी। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात की जा चुकी है।
जानकारी के मुताबिक मंगलौर के कुमराडा गांव में सरकारी भूमि पर धार्मिक स्थल की स्थापना को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। संघर्ष के दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई। इसी बीच सूचना पर मंगलौर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। इस दौरान पुलिस पर भी आक्रोशित भीड़ ने पथराव कर दिया। पथराव में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल बिष्ट समेत कई पुलिसकर्मी और ग्रामीण घायल हो गए हैं। पुलिस को भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठियां चलानी पड़ी। मौके पर अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। फिलहाल मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच चुकी है। गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात है।

Related posts

उपप्रधान के घर पर धावा बोलकर जमकर लूटपाट

News Admin

मसूरी में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को सीएम ने दी श्रद्धांजलि

Anup Dhoundiyal

सीएम के निर्देश पर सिंचाई नहर निर्माण में अनियमितता की जांच करेगी तीन सदस्यीय कमेटी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment