Breaking उत्तराखण्ड

आतंक का पर्याय बना आदमखोर गुलदार हुआ ढेर, भैसोडा गांव के ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

पोडी गढवाल के बीरोंखाल  ब्लाॅक के भैंस्वाड़ा गांव में गुलदार आखिरकार पिंजरे में कैद हो गया है। इसी गांव में 22 जून को गुलदार ने एक ग्रामीण की जान ले ली थी। वन विभाग के अधिकारी गुलदार का स्वास्थ्य परीक्षण करा रहे हैं। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि पकड़ा गया गुलदार वही है जिसने ग्रामीण की जान ली थी या नहीं। गुलदार के पिंजरे में कैद होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।थलीसैंण के रेंज अधिकारी अनिल रावत ने बताया कि 22 जून को भैंस्वाड़ा निवासी दिनेश चंद्र ढौंडियाल को गुलदार ने मार डाला था। इसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल था। वन विभाग ने घटनास्थल के पास पिंजरा लगाया था। दो-तीन दिन तक गुलदार क्षेत्र में सक्रिय तो रहा, लेकिन पिंजरे के पास नहीं फटका। ग्राम प्रधान सुरेंद्र ढौडियाल ने बताया कि रविवार सुबह करीब दस बजे स्थानीय निवासी दयाल सिंह दीवा मंदिर के पास बकरी चुगा रहे थे।

 

 

Related posts

100 वार्डो में अतिशीघ्रता से कार्यकारिणी का गठन करने के दिए निर्देश

Anup Dhoundiyal

कांग्रेस ने विभिन्न मुद्दों को लेकर किया कमिश्नर कार्यालय का घेराव

Anup Dhoundiyal

विशाल मौर्य को प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग का कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने पर कांग्रेसजनों ने दी बधाई

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment