Breaking उत्तराखण्ड

आतंक का पर्याय बना आदमखोर गुलदार हुआ ढेर, भैसोडा गांव के ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

पोडी गढवाल के बीरोंखाल  ब्लाॅक के भैंस्वाड़ा गांव में गुलदार आखिरकार पिंजरे में कैद हो गया है। इसी गांव में 22 जून को गुलदार ने एक ग्रामीण की जान ले ली थी। वन विभाग के अधिकारी गुलदार का स्वास्थ्य परीक्षण करा रहे हैं। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि पकड़ा गया गुलदार वही है जिसने ग्रामीण की जान ली थी या नहीं। गुलदार के पिंजरे में कैद होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।थलीसैंण के रेंज अधिकारी अनिल रावत ने बताया कि 22 जून को भैंस्वाड़ा निवासी दिनेश चंद्र ढौंडियाल को गुलदार ने मार डाला था। इसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल था। वन विभाग ने घटनास्थल के पास पिंजरा लगाया था। दो-तीन दिन तक गुलदार क्षेत्र में सक्रिय तो रहा, लेकिन पिंजरे के पास नहीं फटका। ग्राम प्रधान सुरेंद्र ढौडियाल ने बताया कि रविवार सुबह करीब दस बजे स्थानीय निवासी दयाल सिंह दीवा मंदिर के पास बकरी चुगा रहे थे।

 

 

Related posts

पुरानी पेंशन को लेकर कर्मचारियों का आन्‍दोलन जारी, सैकड़ों कर्मचारी उतरे सड़कों पर

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, पर्वतीय जनपदों में भारी बर्फबारी की चेतावनी

News Admin

एम्स ऋषिकेश में कोविड-19 मरीजों के बेड फुल, दून अस्पताल पर बढ़ा दबाव

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment