Breaking उत्तराखण्ड

भट्टे के मालिक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,मौके पर ही मौत

हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कुंराड़ गांव में भट्टा स्वामी की बदमाशों ने गोली मार दी। भट्टा स्वामी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।  दोपहर करीब एक बजे भट्टे के स्वामी अजय मलिक निवासी मुजफ्फरनगर पर हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति ने गोली चला दी। जांच में सामने आया कि उसके पिता की जमीन पर अजय ने भट्टा लगा रखा था।दरअसल, अजय ने ईंट भट्टे की भूमि सढोली माजरा गांव निवासी नाथूराम से लीज पर ली थी। नाथूराम के बेटे इस जमीन को छुड़वाना चाह रहा था, लेकिन अभी तक लीज की मियाद पूरी नहीं हो पाई थी इस पर उसके बेटे विपिन ने भट्टा स्वामी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे अजय मलिक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी देहात प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि भट्टा स्वामी की हत्या में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज किया जा रहा है।

 

Related posts

बाबा केदार से पूछेंगे हरीश रावत, भगवान कहां गलती हुई

News Admin

भूस्खलन न्यूनीकरण और प्रबंधन को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में प्रयास किए जाएंः मुख्य सचिव

Anup Dhoundiyal

डेंगू की रोकथाम को युद्धस्तर पर कार्यवाही करने के डीएम ने दिए निर्देश

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment