Breaking उत्तराखण्ड

भूमिहीन लाभार्थियों के लिए भूमि का चयन करेंः डीएम

देहरादून।‘‘ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् चयनित भूमिहीन लाभार्थियों के लिए भूमि का चयन करें’’ जिलाधिकारी। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् जनपद में चयनित ऐसे लाभार्थी जिनके पास आवास बनाने के लिए अपने पास भूमि नहीं हैं उनके लिए सम्बन्धित उप जिलाधिकारी के समन्वय से भूमि चयनित करें, जिससे वे योजना का लाभ ले सकें। विदित् है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत्  चयनित जनपद में 23 ऐसे लोग हैं  जिनके पास अपनी भूमि नहीं हैं। 23 लोगों में 17 लोग विकासखण्ड डोईवाला में, 4 सहसपुर में , तथा 2 लोग विकासनगर में चिन्हित हुए हैं। विकासखण्ड स्तर पर इन लोगों का मनरेगा जाॅब कार्ड, आधार कार्ड तथा अन्य पहचान पत्र के आधार पर सत्यापन किया गया तत्पश्चात इनको सम्बन्धित पोर्टल पर अपलोड करने के पश्चात भारत सरकार के स्तर से इनका अनुमोदन हो कर आया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत चयनित लाभार्थी को 1 लाख 30 हजार रू0 की धनराशि तथा 95 मानव दिवस मनरेगा से दिये जाते हैं। लाभार्थी को अपने आवास के साथ शौचालय बनाना अनिवार्य होता है तथा अधिक धनराशि की आवश्यकता होने पर बैंको से सरकार की न्यूनतम दरों पर ऋण का भी प्रावधान होता है। इसके अतिरिक्त लाभार्थी को उज्ज्वला योजना, आजीविका प्रोत्साहन आदि स्कीमों के अन्तर्गत भी लाभान्वित करने का प्रयास किया जाता है।

Related posts

दशरथ के घर जन्मे श्रीराम,हर्षोउल्लाश के साथ किया जा रहा है राम लीला का आयोजन

Anup Dhoundiyal

सूबे में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होगी तिरंगा यात्राः डॉ. धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

अपणी सरकार पोर्टल के साथ जुड़कर सेवा का अधिकार में शामिल हो जन्म-मृत्यु पंजीकरण

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment