कोटद्वार के लकड़ीपड़ाव इलाके में चल रही अवैध क्लीनकों पर प्रशासन ने शख्ती दिखानी शुरू कर दी है….प्रशासन की ओर फर्जी डॉक्टरों और उनकी क्लीनिकों पर छापेमारी की गई, जिसके बाद अब चार अवैध क्लीनिक संचालकों पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है ….वहीं इसके साथ ही अवैध क्लीनिकों के संचालन पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है ..एसडीएम कोटद्वार योगेश मेहरा का कहना है कि गाड़ीघाट और लकड़ीपड़ाव इलाके में बहुत से फर्जी डॉक्टर मेडिकल प्रेक्टिस करते रहे हैं ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों पर भी कार्रवाई की जाएगी।