Breaking उत्तराखण्ड

अपने आलीशान कार्यालय के लिए भाजपा ने बदल डाला लैंड यूजः गरिमा मेहरा दसौनी

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने धामी कैबिनेट के उस फैसले पर सवाल खड़े किए जिसके तहत राष्ट्रीय दलों को भवन निर्माण में कथित छूट दी गई थी। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि भाजपा ने पूर्व में नियमों को ताक पर रखकर  राजधानी में अपने मुख्यालय का शिलान्यास किया था।
 सत्ता के दुरुपयोग के उस कार्य पर पर्दा डालने के लिए अब कैबिनेट का सहारा लिया गया है। गौरतलब है कि बीते रोज मंत्रिमंडल की बैठक में देहरादून महायोजना-2025 के जोनल प्लान के तहत सरकारी भवनों के भवन निर्माण के लिये भूमि पर छूट का प्रावधान सभी राष्ट्रीय दलों पर भी लागू करने का निर्णय लिया  था। दसौनी ने कहा कि पिछले साल भाजपा ने सत्ता के नशे में तयशुदा प्रकिया को पूरा नहीं किया था। उन्होंने कहा कि तत्कालीन गलती को अब कैबिनेट के जरिए सही साबित करने का प्रयास किया गया है। दसौनी ने कहा कि आज कोरोना संकट के इस दौर में जब लोग अपना रोजगार खो चुके हैं और उनके आगे  जीवन यापन का संकट बना हुआ है ऐसे में भाजपा का आलीशान और हाईटेक कार्यालय उनके जख्मो में नमक की तरह है ।दसौनी ने बताया कि भाजपा के प्रस्तावित कार्यालय में 55 कमरे ,चार हॉल, डिजिटल लाइब्रेरी एवं सभी सुविधाओं से लैस भवन बनेगा। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा बेहतर होता कि दलगत स्वार्थ की बजाय आमजनता के कल्याण के लिए कैबिनेट के विशेषाधिकार का प्रयोग किया जाता। उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्राथमिकता उत्तराखंड की भलाई और विकास से कहीं ज्यादा भाजपा मुख्यालय के भव्य निर्माण कराने में है।

Related posts

महिलाओं एवं बच्चों को कुपोषण को लेकर किया जागरूक

Anup Dhoundiyal

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 55वें संस्करण में उत्तराखंड नई फिल्म नीति की खूब हुई सराहना

Anup Dhoundiyal

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उत्तराखंड प्रो लीग सीजन-2 ट्रायल का कल होगा शुभारंभ

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment