डोईवाला स्थित आर्यन हॉस्पिटल की ओर से रविवार को मजरी ग्रांट गांव में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 270 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर डॉक्टरों से परामर्श लिया।शिविर का उद्घाटन आर्यन हॉस्पिटल के जीएम प्रबीर बनर्जी ने किया आर्यन हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर नागर ने बताया कि जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर की सभी जांचें करानी चाहिए। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य गरीब और जरुरतमंदो को निशुल्क तथा बहुत कम खर्चे पर चिकित्सा सेवाएं उप्लब्ध करवाना है । शिविर में शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ , बाल रोग विशेषज्ञ , ह्रदय रोग विशेषज्ञ. , होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ. ,फिजिशियन , दंत रोग ,हड्डी विशेषज्ञ , बीपी आदि से पीड़ित मरीजों की जांच की और उन्हें निशुल्क दवा भी मुहैया कराई गई इस अवसर पर डॉक्टर – राजन, डॉक्टर – सौरव, डॉक्टर- अमित, डॉक्टर- अरुण, डॉक्टर- वंदना राजपूत, डॉक्टर- अंकित, डॉक्टर- कलपना, डॉक्टर- रोहन, डॉक्टर- जय कुमार, डॉक्टर- मनीषा, डॉक्टर- आयशा, डॉक्टर- किरन , लैब- बिरेंदर, नर्सिंग- अंकुश, राधिका, कंचन, फार्मेसी- विक्की, मैनेजमेंट- चिंतन, शाकिर, मनोज, राकेश, संदीप, सलमान, जसविंदर, मनीष, सागर , महिपाल
previous post