देहरादून। मानवाधिकार एवम सामाजिक न्याय संगठन द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय डाँडीपुर हकीकत राय नगर में प्रौढ़ शिक्षा ग्रहण कर रही महिलाओं के संग संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने रक्षाबन्धन के शुभ अवसर पर शिक्षा ग्रहण कर रही महिलाओं को रक्षाबंधन का धागा बंधवा कर उनकी रक्षा करने का प्रण लिया। शिक्षा ग्रहण कर रही सभी महिलाओं ने रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन का महापर्व मनाया।
इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने सभी महिलाओं को रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बड़ी संख्या में आई बहनों का प्रेम देखकर हृदय भाव विभोर हो गया। मैं सभी बहनों को विश्वास दिलाता हूँ कि आपका यह भाई आपकी समस्त आकांक्षाओं को पूर्ण करने के लिए यत्नपूर्वक कार्य करेगा तथा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्तराखण्ड को संपूर्ण देश में प्रथम स्थान दिलाने के लिए प्रयत्न करूँगा। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार नरेश चंद जैन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि संगठन द्वारा निरंतर सेवा कार्य किए जाते रहते हैं हम सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पर कार्य कर रहे है इसी क्रम में सभी महिलाओं को इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधु जैन द्वारा एप्रोप्रियेट टेक्नोलॉजी इंडिया के सहयोग से वहां उपस्थित सभी महिलाओं को मेडिकल किट प्रदान की गई। जिससे वे आने वाली तीसरी लहर से बचाव हेतु अपने परिवार को सुरक्षित कर सकें। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष लच्छु गुप्ता प्रदेश कानूनी सलाहकार राजकुमार तिवारी एसपी सिंह स्कूल प्रधानाध्यापिका मधु सिंह शिक्षिका शांति उनियाल एवं स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा।