Breaking उत्तराखण्ड

भाजपा प्रवक्ता राजेश कुमार ने हरीश रावत पर बोला तीखा हमला 

देहरादून। पूर्व सीएम हरीश रावत के पश्चाताप यात्रा वाले बयान पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार ने तीखा हमला बोला है। राजेश कुमार ने कहा है कि आज हरीश रावत भाजपा को राजनीति का पाठ पढ़ा रहे हैं। कल जब कांग्रेस की सरकार थी उन्होंने राज्य की जनता के लिये क्या किया? कितने युवाओं को रोजगार से जोड़ा? कितनी महिलाओं की पेंशन लगाई? इस आंकड़े को सार्वजनिक करना चाहिये। राजेश ने कहा कि भाजपा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले हरीश रावत भूल गये कि उन्होंने अपने नेताओं को किस तरह लूट की खुली छूट दे दी थी इसका खुलासा एक स्टिंग में हुआ था।
   पूर्व सीएम हरीश रावत ने बाजपुर में आयोजित हुई परिवर्तन यात्रा में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को पश्चाताप यात्रा कहा था। इसी पर कटाक्ष करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा है कि बिजली मुफ्त देने, रोजगार बढ़ाने, महिलाओं को आत्मनिर्भन बनाने समेत चुनावी घोषणायें करने वाले हरीश रावत शायद भूल गये कि 2012 से 17 तक उन्हीं की सरकार राज्य में थी और उन पांच सालों में भ्रष्टाचार किस तरह अपने चरम पर था। राजेश कुमार ने हरीश रावत पर सवाल करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में दो दो विधानसभा सीट हारने वाले रावत इस बार कितनी सीटों से और कहां से चुनाव लड़ेंगे। कहा कि ये देवभूमि की जनता है यहां छल से दिन में जगह नहीं बनाई जाती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम श्री पुष्कर धामी जनता के दिलों में बसे हैं। राजेश ने हरीश रावत को नसीहत देते हुए कहा है कि वह पहले अपनी ही पार्टी के करीबी नेताओं से लड़ाई जीत लें उसके बाद जनता तय कर ही लेगी कि उसने विकास चुनना है या भ्रष्टाचार। राजेश ने कहा है कि सीएम धामी के नेतृत्व में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में सीएम को भरपूर आशीर्वाद मिलना इस बात का संकेत है।

Related posts

मुख्यमंत्री से पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

Anup Dhoundiyal

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने महिंद्रा इंश्योरेंस ब्रोकर्स के साथ साझेदारी की

Anup Dhoundiyal

लोकसभा चुनाव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अप्रैल को देहरादून में करेंगे चुनावी सभा

News Admin

Leave a Comment