Breaking उत्तराखण्ड

कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

नैनीडांडा: आखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्टीय सचिव ज्योति रौतेला एवं नैनीडांडा ब्लाक कमेटी ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रशंसी पत्र देकर पंचायत व स्वास्थ कर्मचारियों को सम्मानित किया है। सम्मान समारोह में मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजाकर योद्धाओं का स्वागत किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थित दर्ज करवाई।
नैनीडांडा में हुए कार्यक्रम में आखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव ज्योति रौतेला ने कहा की कोविड के दौरान योद्धाओं ने अपनी जान की परवाह किए बगौर आम जन की सुरक्षा में महत्वूपर्ण भूमिका निर्वहन किया। जबकि सरकारी तंत्र कोविड के दौरान आम जन तक राहत पहुंचाने में विफल साबित रहा। ज्योति ने कहा की भाजपा ने प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाकर लोगों को विकास के सपने दिखाने का काम किया है। लेकिन धरातल पर कोई भी काम दिखाई नही देता। खास तौर पर लैंसडौन विधानसभा में स्वास्थ सेवाएं आज भी आम जन के लिए चुनौती बनी हुई है। इस क्षेत्र से दो बार चुने गए भाजपा विधायक स्वास्थ, जैसी सेवाओं के लिए मुंह मोड़े हुए है। कार्यक्रम के दौरान रौतेला ने यह भी आरोप लगाया की लैंसडौन के विधायक इस विधानसभा से विधायक चुने जाने के बावजूद कोटद्वार की राजनीति में ज्यादा सक्रिय रहे। इस मौके पर प्रधान संघ के अध्यक्ष देवेंद्र रावत ने कहा की नैनीडांडा प्रखंड विकास के लिए तरस रहा है। भाजपा सरकार ने विकास के नाम पर ग्रामीणों को छलने का काम किया है। इस मौके पर देवेंद्र रावत ने कहा की कांग्रेस पार्टी आम जन के विकास की सोच रखती है। उन्होने ग्रामीणा से सत्ता परिवर्तन का बात कही। ब्लाक अध्यक्ष जंग बहादुर की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में प्रदीप गुसाई कार्यकारी अध्यक्ष, प्रधान संघ अध्यक्ष देवेंद्र रावत, पूर्व प्रमुख रश्मि पटवाल, जिला पंचायत सदस्य अजीत बिष्ट, वीरेंद्र रावत, प्रशांत बछवाण, शोभा कंडारी, सतेंद्र रावत, सुरेंद्र उनियाल, सुनिता समेत सैकड़ों लोग इस मौके पर उपस्थित रहे।

Related posts

बीकेटीसी ने भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर योग बदरी पांडुकेश्वर में स्वच्छता अभियान चलाया

Anup Dhoundiyal

पूर्व और सेवारत सैनिकों को गृह कर में राहत दिए जाने पर सीएम का आभार जताया 

Anup Dhoundiyal

यहां गांधी स्तंभ पर आज भी मौजूद हैं बापू के हस्ताक्षर

News Admin

Leave a Comment