Breaking उत्तराखण्ड

स्वास्थ्य मंत्री ने किया मैक्स अस्पताल में नए मेडिकल आईसीयू व रेडियल लाउंज का उद्घाटन

देहरादून। उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने आज गंभीर रूप से बीमार रोगियों के लिए मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में नए मेडिकल आईसीयू और हृदय रोग से ग्रसित गंभिर मरीजों के लिए रेडियल एंजियोग्राफी लाउंज का उद्घाटन किया। क्रटिक्ल केयर की जरूरत वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तोरी को देखते हुए मैक्स अस्पताल ने आईसीयू बेड का विस्तार करने का फैसला किया। इस नए आईसीयू में 10 क्रिटिकल केयर बेड है, इस नए आईसीयू के जुड़ने से अस्पताल में क्रिटिकल केयर बेड की संख्या बढ़कर 91 हो गई है। ये सभी बेड आईसीयू वेंटिलेटर, मॉनिटर और सभी आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति से लैस है, इन बेड के जुड़ने के बाद से अस्पताल में बुनियादी ढ़ाचे में बहुत सुधार हुआ हैं।
इस अवसर पर बोलते हुए, डॉ संदीप सिंह तंवर, वाइस प्रेसिडेंट- ऑपरेशन्स एंड यूनिट हेड, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, देहरादून ने कहा, “अस्पताल ने क्रिटिकल केयर रोगियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए एक अतिरिक्त एमआईसीयू शुरु किया है। यह हस्पताल प्रबंधन के द्वारा मरीजों के देखभाल के लिए उठाये गया एक महत्वपूर्ण कदम है, समय पर नए आईसीय़ू बेड शुरु करने से क्रटिकल मरीजों को बेहतर देखभाल मिल सकेगी और व अपना बेहतर इलाज करा सकेंगे।  कोरोना वायरस के कारण कई मरीजों को क्रिटिकल केयर की जरूरत थी, लेकिन आईसीयू बेड की अनुपलब्धता के कारण हमे कई गंभीर रोगीयों को वापस लौटाना पड़ा।  देहरादून में मौजूद हमारा हृदय विज्ञान संस्थान रेडियल मार्गृ के माध्यम से एंजियोग्राफ प्रक्रिया करने वाला पूरें राज्य का एक-मात्र अस्पताल है,  हमने हृदय रोगियों के परेशानियों को ध्यान में रखते हुए, इस अस्पताल में एक समर्पित रेडियल एंजियो लाउंज भी शुरु किया है। हृदय से संबंधित यह प्रक्रिया आम तौर पर दिन  में पूरी कर ली जाती है, दिनभर में इलाज की इस प्रक्रिया को  पूरा करने के बाद और मरीज को उसी दिन छुट्टी दे दी जाती है। मैक्स अस्पताल ने कोविड के दूसरे लहर के समय संकट से जूझ रहे देश में हजारों कीमती जिंदगियों को बचाने में दिन-रात एक कर दिया था। मैक्स अस्पताल के द्वारा गंभीर से गंभीर मरीजों को भी ठीक करने की कोशीश की गई। अस्पताल के द्वारा आपात स्थिति में गंभीर मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की भऱपूर कोशीश की गई थी।

Related posts

हरीश रावत जी को अपनी जेब से असली टोपी निकाल ही देनी चाहिएः भाजपा

Anup Dhoundiyal

व्यावसायिक वाहनों के टैक्स में छूट तीन माह बढ़ाई

Anup Dhoundiyal

सड़कों से जुडेंगे विधानसभा क्षेत्र के सभी राजस्व गांवः डा. धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment