Breaking उत्तराखण्ड

आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम केजरीवाल 19 सितंबर को पहुंचेंगे हल्द्वानी 

-अरविंद केजरीवाल का तीसरा उत्तराखंड दौरा, कर सकते हैं बड़ी घोषणा, कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह
देहरादून। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने उत्तराखंड के तीसरे दौरे पर 19 सितंबर को हल्द्वानी पहुंच रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने अपने  ट्वीटर हैंडल ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
अरविंद केजरीवाल का ये पहला हल्द्वानी दौरा है, इससे पहले वो दो बार देहरादून आ चुके हैं। इस दौरान अरविंद केजरीवाल कोई बडी घोषणा कर सकते हैं। इससे पहले उन्होंने अपने उत्तराखंड के पहले दो दौरों के दौरान, बिजली गारंटी के तहत 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रतिमाह हर परिवार को देने की घोषणा की थी। उसके बाद कर्नल कोठियाल को सीएम चेहरा घोषित करने के साथ, उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की घोषणा की थी। उनके इस दौरे से उत्तराखंड की जनता को एक नई उम्मीद जगी है। उनका ये दौरा पार्टी के कार्यकर्ताओं के  लिए  भी काफी अहम माना जा रहा है। अरविंद केजरीवाल जी के इस दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और उन्हें उम्मीद है कि उनके आने से पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी और कार्यकर्ताओं का उत्साह भी बढेगा।

Related posts

स्कूल के शौचालय की छत गिरने से एक छात्र की मौत, तीन घायल

Anup Dhoundiyal

आजीविका परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन करने के डीएम ने दिए निर्देश 

Anup Dhoundiyal

मामूली विवाद में युवक की चाकू घोंपकर हत्या

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment