Breaking उत्तराखण्ड

बढ़ती गंदे पानी की समस्या को लेकर पूर्व विधायक ने किया महाप्रबंधक जल संस्थान कार्यालय का घेराव 

गंदे पानी की लगातार बढ़ती समस्या को लेकर अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने महाप्रबंधक जल संस्थान कार्यालय में 2 घंटे तक अधिकारियों का किया घेराव और एक हफ्ते का दिया अल्टीमेटम l
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि गंदे पानी की समस्या बढ़ने से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है । फालतू लाइन, आराघर बलवीर रोड , संजय कालोनी, राजेश रावत कॉलोनी, पुरण बस्ती भाग – 2, मिशन स्कूल नाला,पलटन बाजार, मच्छी बाजार, ईसी रोड, आर्य नगर, डी.एल रोड, न्यू रोड, चन्दर नगर, चुक्खूवाला, कांवली रोड गुरुद्वारे के आप पास की गली, इनामुल्लाह बिल्डिंग व तहसील के आसपास के क्षेत्रों में लागों के घरों में गंदा पानी आ रहा है जिस कारण जनता बहुत ही परेशानी मे है और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ती जा रही है जो कि इस कोरोना काल मे घातक हो सकती है । पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि
स्मार्ट सिटी कार्य से हुई खुदाई के कारण नाली – नाले व सीवेज के पाइप टूट चुकी है जिसकी वजह से पानी सीवेज के साथ मिलकर लोगों के घरों में गंदा पानी भर रहा है l और उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों में पीने के पानी की नई लाइनें डालने का कार्य चल रहा है परन्तु उसे भी रोका जा रहा है जिससे जनता आक्रोशित है और इन समस्याओं को लेकर कई बार क्षेत्रीय जनता ने शिकायत भी की है परंतु आज तक ना ही जल संस्थान और ना ही अन्य किसी विभाग ने इसपर कार्यवाही की है । जिस कारण अब क्षेत्रवासियों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है तथा कई क्षेत्रों में पेयजल की समस्याएं दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और पानी की किल्लत के कारण क्षेत्रीय जनता को पेयजल के अभाव मे रहना पढ़ रहा है l पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि पानी के सभी रुके हुए टेंडरो को जल्द शुरू किया जाए और जनहित मे जल्द से जल्द टूटे हुए पाइपों व नाली – नालों को ठीक किया जाए और सभी क्षेत्रों से गंदा पानी साफ किया जाए और समस्या को जल्द से जल्द ठीक कर जनता को राहत पहुंचाने का कार्य करे अन्यथा हमे जनहित में जनता के धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा l इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, प्रदेश सचिव सोम प्रकाश वाल्मीकि, ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश नेगी,नागेश रातूडी, डॉ. आर.के रातूडी, पार्षद अर्जुन सोनकर, सविता सोनकर, अमित भंडारी, मुकेश सोनकर, भूपेंद्र बिष्ट, सचिन थापा,जहांगीर खान, कमर खान,निखिल कुमार, दीपा चौहान, शांति रावत, प्रतिमा सिंह, निर्मला राव, नीरज नेगी,दीपक थापा, विकास नेगी, शिव कुमार, गुलशन सिंह, जे. डी सिंह, सूरज सिंह, हरविंद्र सिंह, विशाल, शैलेन्द्र थपलियाल, आशु रातूडी, आदि मौजूद थे l

Related posts

हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा में आज प्रवाहित होंगी जेटली की अस्थियां

News Admin

अंधड़ से अंधेरे में डूबा दून, पानी की आपूर्ति ठप; पेड़ गिरने से किसान की मौत

News Admin

आप ने धामी सरकार द्वारा दायित्व बांटे जाने पर जताई आपत्ति

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment