Breaking उत्तराखण्ड

एक्सपोर्टर कांकलेव कार्यक्रम का शुभारम्भ

देहरादून। जिला कार्यालय ऋषिपर्णा सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 शिव कुमार बरनवाल की अध्यक्षता में भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर वाणिज्य विभाग, भारत सरकार द्वारा वाणिज्य सप्ताह के क्रम में आयोजित एक्सपोर्टर कांकलेव कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
वाणिज्य सप्ताह के संबंध में अपर जिलाधिकारी ने विभिन्न औद्योगिक घरानों, कृषि, उद्यान, उद्योग, ग्रामोद्योग एवं एक्सपोर्टरों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार के खाद्य, खनिज, फल-सब्जी के उत्पादन को अधिकाधिक बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता है, जिससे एक्सपोर्टर कंाकलेव कार्यक्रम सफल हो सकेगा। उन्होंने महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को कहा कि कार्यक्रम आयोजन की सूचना सर्वसंबंधितों को देते हुए आगामी बैठक में उपस्थिति पर्याप्त हो इसका ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि बिना औधोगिक घरानों एवं विभागों के अधिकारियों के अनुभव के बिना कुछ नहीं हो पाएगा। कार्यक्रम में औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने उद्योग समेत संबंधित विभागों को एक्सपोर्ट संबंधी कार्य योजना बनानेे तथा एक्सपोर्टरों की समस्याओं की ओर ध्यान आर्कषित करते हुए कहा कि हैन्डिकॉफ्ट शिक्षा, मशरूम, पर्यटन क्षेत्रों में अधिकाधिक प्रयास करने की आवश्यकता जताई। बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र अजंनी रावत ने उद्योग विभाग द्वारा कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक अभिषेक व्यास, उद्यान अधिकारी एम.पी.शाही, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र रावत समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

राज्य कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई अहं निर्णय, उपनल के जरिए अन्य लोगों को भी मिलेगी नौकरी

Anup Dhoundiyal

1947 के विभाजन में जान गँवाने वाले बुजुर्गों की याद में बनेगा स्मृति स्थल

Anup Dhoundiyal

अवैध बसों के संचालन से रोडवेज को लाखांे की चपत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment