देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम से देहरादून में शिष्टाचार भेंट की।इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी एवं विधानसभा अध्यक्ष के बीच राज्य से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता हुई। भेंट वार्ता के दौरान प्रदेश प्रभारी ने पुरोला के कांग्रेस से विधायक राजकुमार द्वारा दिए गए त्यागपत्र के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष जानकारी प्राप्त की।वहीं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने 26 सितम्बर को महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती के दौरान हुए भव्य स्वागत समारोह एवं व्यवस्थाओं के लिए विधानसभा अध्यक्ष की सराहना की।इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विषयों पर भी चर्चा वार्ता की।
previous post