उत्तराखण्ड के जाने माने वरिष्ठ समाजसेवी एवं भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखण्ड के निवर्तमान बोर्ड सदस्य डा.महेन्द्र राणा जल्दी ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं । सूत्रों की मानें तो राज्य के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से भी उनकी दो दौर की वार्ता हो चुकी है । ग़ौरतलब हो कि पिछले कुछ वर्षों से डा.महेंद्र राणा हरिद्वार में अपनी सक्रिय समाजसेवा के साथ-साथ उत्तराखण्ड की अनेकों मूलभूत समस्याओं के मुद्दों पर वर्तमान सरकार को घेरने में भी हमेशा तत्पर दिखे । चाहे सरकार की लोकायुक्त नियुक्ति में हील हवाली हो , भू क़ानून में बदलाव की बात हो ,देवस्थानम बोर्ड का मुद्दा हो या फिर युवा बेरोज़गारों एवं आंदोलनरत आशा कार्यकर्तियों का समर्थन हो डा.महेंद्र राणा ने मीडिया एवं सोशल मीडिया से लेकर विधानसभा के दरवाज़े तक जनता के इन मुद्दों को बेबाक़ी से उठाया है।कोरोना काल में अव्यवस्थाओं के आलम पर वो अपनी नाराज़गी कई मंचों पर ज़ाहिर कर चुके हैं ।संभवतः उत्तराखण्ड की वर्तमान भाजपा सरकार से इन्ही मुद्दों पर निराशा के चलते उन्होंने अपनी राजनैतिक पारी की शुरुआत करने के लिए कांग्रेस को चुनने का मन बनाया है ।अगर चुनावी समीकरणों की बात करें तो हरिद्वार की तीन विधानसभाओं हरिद्वार शहर , हरिद्वार ग्रामीण एवं रानीपुर के साथ साथ उनके गृह जनपद उत्तरकाशी की गंगोत्री विधानसभा में भी डा. महेंद्र राणा के समर्थकों की अच्छी ख़ासी तादात है । हालांकि डा.महेन्द्र राणा की ओर से अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन उनके क़रीबियों एवं विश्वस्त सूत्रों की मानें तो बहुत ही जल्द हरिद्वार में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन कर वो अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ अपनी राजनैतिक पारी का आग़ाज़ कर सकते हैं ।