Breaking उत्तराखण्ड

सहसपुर विधासनभा क्षेत्र में बज रहा भाजपा की नाकामियों का नगाड़ाः लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा कि आज सहसपुर विधासनभा क्षेत्र के अंतर्गत जामुनवाला में क्षेत्रवासियों की समस्याए सुनने के दौरान पता चला की राज्य की राजधानी से जुड़ा यह क्षेत्र आज भी बिजली और पानी की समस्याओं से जूझ रहा है। झेल रहे है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
लक्ष्मी ने कहा की केवल जामुनवाला ही नहीं सहसपुर विधानसभा के कई क्षेत्र आज पानी के लिए तरस रहे है  और सरकार के अधिकारियों से बार बार गुहार लगा कर हार मान चुके है, भाजपा ने चुनाव में वोट पाने के लिए क्षेत्रवासियों से कई वादे करे जिसमे हर घर में नल और जल भी था पर यह वादा भी अन्य वादों के तरह खोखला निकला। लक्ष्मी ने कहा की उत्तराखंड सरकार सिर्फ राजनीति करने में व्यस्त है, सरकार को राज्यवासियो की परेशानियों से कुछ लेना देना नहीं है, राज्य का हर वर्ग आज सरकार की जन विरोधी नीतियों से तंग आ चूका है। लक्ष्मी ने क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाया की चाहे हैण्ड पंप लगाना पड़े या कोई और उपाय से पानी पहुचाया जाये पर पानी जल्द ही घर घर तक पहुंचेगा।

Related posts

एसजेवीएन एनटीपीसी राजभाषा शील्‍ड के तृतीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित

Anup Dhoundiyal

मां गंगा के सम्मान के लिए जेल जाने को तैयार, प्रेस वार्ता के दौरान फाड़ा नोटिस

Anup Dhoundiyal

उपराष्ट्रपति का दो दिवसीय उत्तराखण्ड का दौरा कल से                  

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment