Breaking उत्तराखण्ड

दून के युवा समाजसेवियों ने पटेलनगर कोतवाली इंचार्ज को किया सम्मानित

देहरादून। जब निरीक्षक प्रदीप राणा की तैनाती 2018 में ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला क्षेत्र में थी तब नीलकंठ मार्ग पर एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था जिसकी हत्या की गुत्थी सुलझाना अपने आप में चुनौती पूर्ण कार्य था, जिसे निरीक्षक प्रदीप राणा ने अपनी टीम के साथ मिलकर सुलझाने में काफी मेहनत की और सफलता प्राप्त की, जो कि अपने आप में एक में उत्कृष्ठ विवेचना साबित हुई।
इस केस में अज्ञात महिला की पहचान सिर्फ उसके कपड़ों के आधार पर किया जाना, कातिलों का सुराग पाना व उन्हें सजा तक पहुंचाना, कईं तरह की मुश्किल चुनौतियां थी जिसे निरीक्षक प्रदीप राणा व उनकी टीम द्वारा बेहतर विवेचना कर हल किया गया। जो पुलिस डिपार्टमेंट के लिए भी गौरव का विषय बना और इसी संदर्भ में इसी साल निरीक्षक प्रदीप राणा को केंद्रीय ग्रह मंत्री पुरस्कार के लिए भी चुने गया। इसी संदर्भ में दून के युवा समाज सेवी व मीडिया कर्मियों अमन कंडेरा (कटारिया), हिमांशु छाबड़ा, राजू वर्मा, नवीन बधानी, करन पासी आदि ने पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक (वर्तमान में) प्रदीप राणा को पुष्प गुच्छ व खाकी में इंसान किताब देकर सम्मानित किया व बधाई दी।

Related posts

कांग्रेस ने मतगणना टेबल संख्या निर्धारण में की गई विसंगतियों पर आपत्ति जताई

Anup Dhoundiyal

मंत्री सतपाल महाराज ने कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी करने के दिए निर्देश

Anup Dhoundiyal

दीपावली के धूम-धड़ाके में डेंगू का पूरी तरह सफाया होने की उम्मीद है

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment