देहरादून। प्रदेश के नगर विकास तथा आवास मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में विधानसभा स्थित सभा कक्ष में नगर विकास तथा आवास विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक की गई। बैठक में आवास विभाग में कृषि भूमि से अकृषि भूमि परिर्वतन दर की अधिकता को देखते हुए इसे कम करने का निर्णय लिया गया है। पहले यह दर लगभग 200 प्रतिशत थी जिसे अब तीन स्लैब 5 प्रतिशत, 10 प्रतिशत और 15 प्रतिशत के अन्तर्गत किया जायेगा।
बैठक में स्मार्ट सिटी योजना की समीक्षा करते हुए कार्य प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। यह निर्देश दिया गया कि शीघ्र ही गतिमान कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर लिया जाय। अमृत योजना की समीक्षा करते हुए कार्य प्रगति में संतोष व्यक्त किया गया। 151 योजना के लिए, भारत सरकार से 553 करोड प्राप्त हुआ है। इसकेे सापेक्ष 81 योजना का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। इस मद में 89 करोड की मॉग की गई थी जिसके सापेक्ष 112 करोड प्राप्त हुआ है। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 91 नगर पंचायत में से कुल 88 नगर निकाय में कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। बैठक में सचिव, शैलेश बगोली, अपर सचिव बिनोद सुमन, अपर सचिव सुरेन्द्र नरायाण पाण्डेय, वीसी एमडीडीए बृजेश सन्त सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।