Breaking उत्तराखण्ड

तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद

देहरादून। पंच केदार में तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ मंदिर के कपाट शनिवार को शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। चोपता, भनकुन होते हुए 1 नवंबर को डोली शीतकालीन गद्दीस्थल मार्कण्डेय मंदिर मक्मूमठ में विराजमान हो जाएगी। यहां एक दिवसीय तुंगनाथ महोत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है।
सुबह 9 बजे से तुंगनाथ मंदिर के कपाट बंद करने की प्रक्रिया शुरू हुई। मैठाणी ब्राह्मणों द्वारा मठापति राम प्रसाद मैठाणी के हाथों मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद करने के संकल्प के साथ ही विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान आराध्य के स्वयंभू लिंग को समाधि रूप देकर भव्य श्रृंगार किया गया। दोपहर 12 बजे भगवान तुंगनाथ की भोग मूर्ति को चल विग्रह डोली में विराजमान करते हुए गर्भगृह से मंदिर परिसर में लाया गया। यहां पर परंपरानुसार सभी धार्मिक अनुष्ठान की औपचारिकताओं का निर्वहन किया गया। दोपहर 1 बजे कपाट बंद कर दिए गए। साथ ही चल विग्रह डोली मंदिर की तीन परिक्रमा के उपरांत शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ के लिए रवाना हो गई। डोली रात्रि प्रवास के लिए पहले पड़ाव चोपता पहुंचेगी। 31 अक्तूबर को भनकुन में विश्राम करेगी। 1 नवंबर को आराध्य तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ छह माह की शीतकालीन पूजा-अर्चना के लिए अपने शीतकालीन गद्दीस्थल मार्कण्डेय मंदिर में विराजमान हो जाएंगे।

Related posts

फिर गंगोत्री विधानसभा पहुंचे कर्नल कोठियाल, डोर टू डोर के साथ किया कई गांवों में भ्रमण

Anup Dhoundiyal

उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर विशेष प्रयास किया जायेगाः धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

भंडारागार निगम कार्मिकों के सातवें वेतनमान एवं पदोन्नति मामले को मोर्चा ने रखा सीएम के समक्ष

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment