Breaking उत्तराखण्ड

अमित शाह को काले झंडे दिखा रहे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के देहरादून आगमन पर काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को उत्तराखंड पहुंचे।
शाह ने देहरादून में जनसभा को संबोधित किया और राज्य सरकार की घसियारी कल्याण योजना का भी शुभारंभ किया। इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और एनएसयूआई छात्र संगठन के सदस्यों ने शाह के दून आगमन का काले झंडे दिखाकर विरोध और प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस देहरादून द्वारा प्रदेश में आई भीषण आपदा में केंद्र द्वारा किसी भी प्रकार का राहत पैकेज न देने, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प भी हई। जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Related posts

दूसरों के कल्याण के लिये अपने आप को समर्पित कर देना ही जीवन का वास्तविक सार

Anup Dhoundiyal

’हेल्प मी वेलफेयर सोसायटी ने सेवैक्स टेक्नोलॉजी कंपनी की मदद से गरीबों की मदद’

Anup Dhoundiyal

राजधानी की सड़कों पर हादसे हर दो दिन में ले रहे एक जान

News Admin

Leave a Comment