Breaking उत्तराखण्ड

स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल भी केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के साक्षी बने

देहरादून। केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज के अवसर पर आज शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के संग उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी कपाट बंद होने के साक्षी बने।
ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की पूजा प्रक्रिया के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधि विधान से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भगवान केदार बाबा के कपाट बंद होने की प्रक्रिया का देखने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ है, श्री अग्रवाल ने कहा कि सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों के साथ कपाट बंद होने की प्रक्रिया दिव्य, भव्य एवं आलौकिक थी।उन्होंने कहा कि पंचमुखी विग्रह मूर्ति छ माह के लिए विभिन्न पड़ाव से होते हुए शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओम्कारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में विराजमान होगी।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरोना महामारी की विकट परिस्थितियों के बीच बहुत कम समय के लिए शुरू की गई  यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु चारधाम पहुंचे हैं। जिसके लिए उन्होंने राज्य सरकार का आभार भी व्यक्त किया।श्री अग्रवाल ने कहा कि चार धाम यात्रा के सुचारू रूप से चलने से कुछ हद तक पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों को राहत मिली है।श्री अग्रवाल ने इस दौरान बाबा केदार से कोरोना को देश से नष्ट करने के लिए प्रार्थना की।

Related posts

विधानसभा के बजट सत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्पीकर ने ली अधिकारियों की बैठक

Anup Dhoundiyal

पदक विजेता हिमांशु व सचिन ने सीएम धामी से की भेंट

Anup Dhoundiyal

परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने किया आईएसबीटी का निरीक्षण

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment