Breaking उत्तराखण्ड

विधानसभा के बजट सत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्पीकर ने ली अधिकारियों की बैठक

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के 14 जून से शुरू हो रहे पंचम विधानसभा के बजट सत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विधान सभा भवन में शासन, पुलिस प्रशासन एवं विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने विधानसभा सचिवालय और पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सत्र के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं को भी जल्द पूरा करने को कहा।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की कोविड अभी पूर्ण रूप से समाप्त नहीं हुआ है इसलिए सत्र के दौरान कोविड प्रोटोकोल के तहत मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करना सभी के लिए आवश्यक होगाद्य विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सत्र के दौरान आम जनमानस को यातायात से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या ना हो एवं यातायात रूट डायवर्ट के संबंध में पहले से ही मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दर्शक दीर्घा हेतु माननीय सदस्यों की संस्तुति पर एक प्रवेश पत्र तथा मंत्रियो की संस्तुति पर दो प्रवेश पत्र ही जारी की जायेंगेद्य मीडिया को सदन की कार्यवाही के लिए पत्रकार दीर्घा के प्रवेश पत्र सूचना विभाग द्वारा जारी किए जाएंगेद्यविधानसभा सत्र की कार्यवाही की वीडियो रिकार्डिंग एवं वेबकास्टिंग सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा की जाएगीद्य विधायकों एवं मंत्रियों के वाहन ही परिसर में पार्क किए जाएंगे एवं अन्य सभी वाहन सत्र के दौरान चिन्हित स्थानों पर ही पार्क किए जाएंगेद्य पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन चालकों हेतु पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की जाएगीद्यसत्र के दौरान अग्निशमन दल के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैंद्य चिकित्सा विभाग आवश्यक चिकित्सा दल, दवाइयां एवं एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करेगाद्य निर्बाध विद्युत आपूर्ति, स्वच्छ पेयजल एवं सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैंद्य गैर सरकारी व्यक्तियों का विधानसभा परिसर में प्रवेश मान्य नहीं होगाद्य
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि अभी तक विधानसभा के पास माननीय सदस्यों के कुल 502 तारांकित एवं तारांकित प्रश्न प्राप्त हो चुके हैंद्य इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को सत्र शांतिपूर्वक एवं सुचारु रुप से चलाए जाने के लिए सहयोग की अपेक्षा कीद्य उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवस्थाओं में व्यवधान ना हो इसके लिए अधिकारी चौक चौबंद व्यवस्था बनाकर रखें एवं किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका ना देंद्य उन्होंने अधिकारियों से निर्देशित किया कि किसी भी माननीय विधायक के साथ ऐसा व्यवहार ना हो कि जिससे उनमें कोई नाराजगी उत्पन्न होद्य विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी को आपसी समन्वय के साथ सत्र को सुचारू रूप से चलाना है जिससे कि सत्र के दौरान जनमानस एवं उत्तराखंड के विकास से संबंधित विषयों पर सदन में चिंतन मंथन हो सकेद्य इस दौरान अधिकारियों ने भी विधानसभा अध्यक्ष को सत्र शांतिपूर्वक चलाए जाने के लिए अपने पूर्ण सहयोग की बात कही। बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आईजी इंटेलिजेंस एपी अंशुमान, एडीजीपी वी मुरुगेशन, सचिव आशीष कुमार श्रीवास्तव, स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ शैलजा भट्, जिलाधिकारी आर. राजेश कुमार, एसएसपी जन्मेजय खंडूरी, अपर आयुक्त गढ़वाल नरेंद्र सिंह, सचिव वीके सुमन, विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल, सुरक्षाधिकारी प्रदीप गुणवंत आदि आधिकारी मौजूद थे।

Related posts

व्हाट्सऐप आपकी गोपनीयता की रक्षा व सम्मान करता

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड की जनता के साथ अन्याय कर रही सरकारः डा. हरक सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

हिमाचल-शिमला में बंदरों को मारने की केंद्र सरकार ने दी अनुमति,केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने बंदर मारने की दी अनुमति,लघु पुच्छ वानर प्रजाति के बंदरों की बेतहाशा बढ़ती संख्या और आतंक को देखते हुए दी गई अनुमति,मंत्रालय ने बंदर मारने की अनुमति की अधिसूचना की जारी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment