Breaking उत्तराखण्ड

केदारनाथ में पुनर्निर्माण को लेकर बीजेपी व कांग्रेस के सवालों पर कर्नल कोठियाल का पलटवार

देहरादून। बीजेपी कांग्रेस के केदारनाथ में कर्नल कोठियाल के द्वारा विषम परिस्थितियों में किए पुनर्निर्माण पर सवाल उठाने पर कर्नल कोठियाल ने पलटवार करते हुए कहा, चुनाव नजदीक है और केदारनाथ पुनर्निर्माण को लेकर पॉलिटिकल पार्टियां अब श्रेय लेना चाह रहे जबकि हकीकत ये है 11000 फीट की ऊंचाई पर और माइनस 35 डिग्री तापमान तक वो भी विषम परिस्थितियों में तीन साल ग्राउंड जीरो में हमने और हमारी टीम ने काम किया।
बाबा केदारनाथ के आशीर्वाद से मुझे ये मौका मिला जो हमने कर दिखाया। उन्होंने कहा,केदारनाथ पुनर्निर्माण में हमने सीखा कैसे विपरीत परिस्थितियों में युवा शक्ति,पूर्व फौजी ,महिला शक्ति ने मिलकर असंभव को संभव बनाया जिसे राज्य सरकार की निर्माण एजेंसियां नकार चुकी थी। उन्होंने कहा ऐसे ही उत्तराखंड की जनता की महिला शक्ति, युवा शक्ति और पूर्व फौजियों की ताकत से हम सब मिलकर उत्तराखंड नवनिर्माण करेंगे। उन्होंने कहा हम काम करने वाली पार्टी हैं जबकि बाकी पार्टियां स्टेटमेंट देती हमने दिल्ली में करके दिखाया,केदारनाथ में करके दिखाया अब जनता के साथ मिलकर उत्तराखंड नवनिर्माण करेंगे।

Related posts

कोविड ड्यूटी में तैनात रहे सभी होमगार्ड्स जवानों को 6000 रु. की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगीः सीएम

Anup Dhoundiyal

औली में नेशनल स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड चंैम्पियनशिप का शुभारंभ, 10 फरवरी तक होगा आयोजन 

Anup Dhoundiyal

सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सीएम धामी को लगाया फ्लैग      

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment